छपरा

छपरा-पटना का संपर्क भंग, बाढ़ ने दी दस्तक

गंगा और सरयू नदियों का जलस्तर एक बार फिर से तेजी से बढ़ रही है। गंडक और सोन नदी भी अपनी उफान पर है। नदी के तटीय क्षेत्रो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। ग्रामीण परेशान हो रहे है साथ ही छपरा शहर के दक्षिणी क्षेत्रो में बाढ़ का पानी फैल रहा है।

जिले के छपरा सदर,रिविलगंज,गरखा,दिघवारा और सोनपुर प्रखंडों के 16 पंचायत और 41 गांव बाढ़ से प्रभावित है। छपरा सदर प्रखण्ड के 22 गांव में बाढ़ का पानी पहले से ही है। छपरा-पटना और हाजीपुर एनएच 19 के मुख्य मार्ग के अवतार नगर और डोरीगंज प्रखण्ड के कई जगहों पर बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ जाने से आवागमन बाधित हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!