पूर्वी चंपारण में शराब से लदा पीकअप बरामद
बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी कारोबारी बेख़ौफ़ हो कर शराब का कारोबार कर रहे हैं. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भले ही शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए शख्त हैं लेकिन शराबबंदी कानून अब तक खोखले साबित हो रहे हैं. प्रशासन की पुरजोर कोशिश के बावजूद सूबे में अब तक पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकी है. वहीं दूसरे राज्यो से पहुँची जहरीली शराब को पीकर सूबे के गोपालगंज में 18 लोगों की मौत हो गई थी.
शराब बरामदगी के लिए खाक छान रही पूर्वी चंपारण की पुलिस को आज तीसरे दिन शराब बरामदगी को लेकर बड़ी कामयाबी मिली. आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर मोतिहारी में हजारों बोतल शराब पुलिस ने जप्त किया है. इसकी पुष्टि करते हुए बंजरिया थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब गाड़ी पर लाद ला रहे हैं. तभी पुलिस मामले के पीछे लग गई और शहर के चांदमारी सडक पर पीकअप वैन पर लदे हजारों बोतल शराब को जब्त कर लिया।हॉलाकि कारोबारी फरार होने में सफल हो गए.
पुलिस ने थाने ले जाकर शराब के कार्टून को खोला तो देखा कि 89 कार्टून में 1400 बोतल अंग्रेजी शराब है. बरामद शराब के कार्टून एवं बोतल पर केवल हरियाणा सप्लाई के लिए लिखा हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार में बैठकर शराब कारोबारी अन्य राज्यों से शराब माँगा कर बिहार में आपूर्ति कर पैसे कमा रहे हैं. पुलिस अब पुरे मामले के तहकीकात में जुट गई है.