बिहार

ऐय्याशी और मुफ्तखोरी खातिर क्रूर पति ने अपनी बैंक ऑफिसर पत्नी को मार डाला

ऐय्याशी और मुफ्तखोरी की आदत ने एक परिवार को तहस नहस कर दिया। एक क्रूर पति ने अपनी बैंक ऑफिसर पत्नी की हत्या की फिर दो दिनों तक वह उसके डेड बॉडी के साथ रहा।इस घृणित काम में उसके माँ बाप और भाई ने भी सहयोग किया। जब शव सड़ने लगा और उससे बदबू आने लगी तो उसने उसके टुकड़े करके फ्रिज में रखने की भी कोशिश की, लेकिन जब उसमें भी सफल नहीं हुआ तो घर बंद कर फरार हो गया।ये कहना है मृतका चारुलता के पति मृत्युंजय देव साकेत उर्फ अमित नाम के इस आरोपी का जिसे आज दिल्ली से पटना आने के दौरान पुलिस ने उसे एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

अमित ने पुलिस को बताया कि “मैंने अपने परिजनों के साथ मिलकर गला दबाकर पत्नी की हत्या की थी। लाश छुपाने के लिए पहले हमने चारुलता के शव के टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर में ही हमारी हिम्मत ने जवाब दे दिया। इसके बाद उसके शव को फ्रीजर में रखने का भी प्रयास किया, लेकिन बॉडी फ्रीजर में नहीं समा सकी। इसके बाद हम लोग शव छोड़कर फरार हो गए। हम सभी सोमवार सुबह पटना से हजारीबाग गए। यहां से हम लोग पहले रांची और फिर दिल्ली चले गए।”

बताया जाता है अमित इन दिनों बेरोजगार था और अपनी बैंक ऑफिसर पत्नी से रोज़ पैसों की डिमांड करता था। मना करने पर परिवार के लोग उसे मारते थे और खाना नहीं देते थे।कई बार उसे बैंक में भी इसी कारण चक्कर आने लगे थे।थक-हारकर जब उसने परिवार सहित पुलिस को बता देने की धमकी की, तो परिवारवालों के साथ मिलकर उसके पति ने ही उसे मार दिया।

हत्यकांड को अंजाम दे फरार हुए अमित पुलिस द्वारा बिछाये गए जाल में फंस गया। अमित के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था। एसएसपी ने यह जानते हुए कि अमित मोतिहारी में नहीं है, उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम को मोतिहारी भेजा। यह सूचना मिलते ही अमित पटना के लिए निकला।एसएसपी ने पहले से ही अपनी टीम को पटना एयर पोर्ट पर तैनात कर रखा था। अमित जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही अब उम्मीद की जा रही है की जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!