मनोरंजन

चिंकारा मामला: सामने आया ड्राइवर कहा सलमान ने मारा चिंकारा, 5 खास बातें

1998 काला चिंकारा शिकार मामले के अहम गवाह हरीश दुलानी के खुलासे से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस शख्स ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि 1998 में काले चिंकारे के शिकार वाले दिन वह सलमान खान की गाड़ी चला रहा था। दुलानी ने कहा है कि उन्हें कोर्ट में गायब बताया गया जबकि वह कहीं नहीं गए। सलमान को बचाने के लिए उन्हें गवाही के लिए ही नहीं बुलाया।

राजस्थान में 1998 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की कथित हिरण शिकार के दौरान उनकी जीप चला रहे ड्राइवर ने आज अपना दावा दोहराया कि अभिनेता ने ही चिंकारा की हत्या की थी। 2006 में सलमान खान को चिंकारा मामले में निचली अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी। उन्‍होंने एक सप्‍ताह जोधपुर की जेल में भी बिताए थे और उसके बाद उनको जमानत मिल गई थी।

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकार्ट के पूर्व जज तथा सुप्रीम कोर्ट में ‘क्रिमिनल ला प्रेक्टिस’ करने वाले जस्टिस आरएस सोढ़ी कहते हैं कि राज्य इस मामले में सुप्रीम कोर्ट आकर हरीश की बात उठा सकता है। यदि यह बात सामने आई कि दुलानी पर कोर्ट में पेश न होने का दबाव था तो सुप्रीम कोर्ट उसकी गवाही फिर करवाने का आदेश दे सकता है। संविधान के अनुच्छेद 132 के तहत विशेष अनुमति याचिका दाखिल करने की अनुमति के लिए वह स्वयं सुप्रीम कोर्ट आ सकता है।

-गवाह हरीश दुलानी द्वारा बताई गई 5 खास बातें।
1-1998 में काला चिंकारा मामले का अहम गवाह हरीश दुलानी पहली बार सामने आया है। वह 2002 से फरार बताया जा रहा था। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह इंडिया से बाहर चले गए थे, तो दुलानी ने कहा कि वह गायब नहीं हुए थे, भारत में ही थे।उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन वह खुद गाड़ी चला रहे थे। सलमान ने काला चिंकारा देखकर बंदूक निकाली।

2-सलमान ने पहला फायर किया, लेकिन वह (चिंकारा) बच गया। उसके बाद उन्‍होंने दूसरा फायर किया और चिंकारा गोली लगने से घायल हो गया। उसके बाद जीप से उतरकर सलमान उसके पास गए और चाकू से उसकी गर्दन रेत दी। सलमान और उनके साथियों ने 26 ओर 28 सितंबर, 1998 को जोधपुर के घोड़ा फॉर्म और फवाद इलाके में शिकार किया।

3-दुलानी ने कहा कि मेरे पिता को धमकियां मिल रही थीं इसलिए मैं जोधपुर छोड़कर कुछ समय के लिए बाहर छुप गया था। यदि मुझे पुलिस संरक्षण मिले, तो मैं अपना बयान दे सकता हूं। मैं अभी भी अपने पहले के बयान पर कायम हूं कि उस चिंकारे को सलमान खान ने ही मारा था।

4-परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस संरक्षण की मांग की। दुलानी के साथी ने कहा कि वह डर नहीं रहे और अपने बयान पर कायम हैं। पारिवारिक कारणों से बाहर जाना पड़ा। दुलानी ने यह भी कहा कि मुझे सलमान का ड्राइवर होने की सजा मिली। मीडिया ने कुछ भी छाप दिया।

5-पिछले हफ्ते राजस्‍थान हाई कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को खारिज कर दिया था जिसमें अभिनेता को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि यह बात साबित नहीं होती कि चिंकारे को सलमान ने अपनी लाइसेंसी गन से ही मारा था। दरअसल सुनवाई के दौरान एकमात्र चश्‍मदीद गवाह हरीश दुलानी के गायब रहने के कारण केस कमजोर हो गया था। गौरतलब है कि काले हिरण के शिकार का एक तीसरा मामला अभी राजस्‍थान में विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!