गांव में मिली शराब या धराए शराबी, तो मुखिया-चौकीदार जाएंगे जेल
अगर आप किसी गांव के चैकीदार या नव निर्वाचित पंचायत मुखिया हैं तो सावधान हो जाए। नीतीश सरकार बिहार में शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने जा रही है। इसके तहत अगर किसी गांव में शराब या शराबी मिलेंगे तो मुखिया और चैकीदारों को भी जेल जाना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार गांवों को पूरी तरह से नशामुक्त करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एक से एक सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उत्पाद विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे विधानमंडल के 29 जुलाई से 4 अगस्त तक आसन्न मानसून सत्र में विधेयक के तौर पर लाये जाने की तैयारी है. इतना ही नहीं नारकोटिक्स विभाग के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए उत्पाद विभाग कोऑर्डिनेशन स्थापित कर रहा है.
क्या है नया नियम
-मुखिया और चैकीदार को किसी कीमत पर देना होगा नशेड़ियों की सूचना।
-अगर गांव में मिली शराब तो जेल जायेंगे मुखिया और चैकीदार।
-नए नियमों के तहत डीएम लगा सकते हैं सामूहिक जुर्माना।