सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल आम लोगों को राहत
आसमान छू रही पेट्रोल और डीजल की कीमत अब आज रात से कम हो जाएंगी. पेट्रोल की कीमतें जहाँ 2.25 पैसे कम होंगी तो डीजल 42 पैसे सस्ता मिलेगा. ये कीमतें आज आधी रात से लागू होगी। इससे पहले भी तेलों के दाम में कमी हुई थी। उस वक्त पेट्रोल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं।
उधर कुछ समय से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे जिससे आम लोगों का सरकार के प्रति गुस्सा भी बढ़ रहा था. पूर्व के आंकड़ों पर गौर करें तो चार बार फ्यूल के दाम बढ़े थे। इससे पहले 15 जून को दाम बढ़े थे। 15 जून को पेट्रोल पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।
31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए महंगा हुआ था। वहीं 16 मई को पेट्रोल 0.83 रुपए और डीजल 1.26 रुपए महंगा हुआ था। 30 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में 1.06 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि डीजल 2.94 रुपए महंगा हो गया था।