गोपालगंज: बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई मोटरसाइकिल बरामद
गोपालगंज: नगर थाना की पुलिस में शहर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया और जब इनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बरौली में एक कबाड़ी की दुकान को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने जब कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की तो वहां से तीन चोरी की मोटरसाइकिल और बहुत सारी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स मिले इसके बाद इस मामले में पूरे एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ और पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई जो मोटरसाइकिल चोरी को लेकर एक रैकेट चलाते थे। चोरी के बाद मोटरसाइकिल को काटकर उसके स्पेयर पार्ट्स अलग-अलग बेच दिया करते थे।
इस मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है उनमें 1. चुन्नू कुमार सिंह पिता हरिचरण सिंह सा० इमलिया थाना माझागढ 2. मुलायम यादव पिता बर्मा यादव सा० हरबांसा थाना नगर 3. रिषभ कुमार पिता दिनेश सिंह सा० ओलीपुर थाना जादोपुर 4. शमसुद्दीन पिता स्व० मुस्तकीम मियां सा० बसडीला थाना नगर 5. दिनेश सहनी पिता सुदन सहनी सा० छोटका बढ़ेया थाना बरौली शामिल है।
पुलिस ने इन पांचो आरोपियों को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और इसमें आगे की कार्रवाई कर रही है।