गोपालगंज सदर अस्पताल में केयर इंडिया के कर्मियों की बदसलूकी के बाद धरना पर बेठे जिला पार्षद
गोपालगंज: मरीज के परिजनों के साथ केयर इंडिया के कर्मियों ने सोमवार को बदसलूकी की। बदसलूकी और दुर्व्यवहार के बाद परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा की खबर पाकर पहुंचे जिला पार्षद ज्योतिभूषण उर्फ प्रिंस कुंवर ने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये। इमरजेंसी वार्ड के बाहर धरना पर बैठकर अस्पताल प्रशासन से केयर इंडिया के कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
जिला पार्षद ने कहा कि केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा इमरजेंसी को बेहतर करने के लिए जिम्मा लिया गया है, लेकिन मरीजों की इलाज न करके उन्हें यहां से रेफर कर दिया जा रहा है। जब इलाज नहीं होने पर परिजन कर्मियों से जानकारी मांग रहे हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी की जा रही है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पार्षद ने धरना दिया।
करीब एक घंटे तक धरना-प्रदर्शन किये जाने के बाद अस्पताल प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार, नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और धरना पर बैठे जिला पार्षद और उनके समर्थकों को समझा बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।