गोपालगंज: नुक्कड़ नाटक से परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर लोगों को किया जागरूक
गोपालगंज: थावे प्रखंड के दुर्गामंदिर गोलंबर चौक पर जिले के परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पाल के नेतृत्व में शुक्रवार को दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पर सड़क सुरक्षा माह को लेकर नुक्कड़ नाटक के कलाकारो ने नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा की कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए, बाइक चलाते समय हेमलेट का प्रयोग करें। तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें।
कलाकारों ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा की आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है। इसलिए सावधानी एवम समझदारी से वाहन चलाए।
मौके पर एमवीआई सुनील कुमार सिंह,विमलेश कुमार, विक्रांत उपाध्याय व हरिशंकर कुमार सहित परिवहन विभाग के पदाधिकारी एवम नुक्कड़ नाटक के कलाकार शामिल रहे।