गोपालगंज: बरौली थाने की पुलिस पर हमला करने के मामले में दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज: बरौली थाने में बैठकर पुलिस के द्वारा भूमि विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर उग्र होकर हमला कर दिया और अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें कुछ पुलिस वालों को हल्की छोटे आने की भी खबर है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी बरौली पुलिस के द्वारा दी गई है।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि देवापुर गांव के रहने वाले ध्रुव सिंह के भूमि विवाद को लेकर दिए गए आवेदन पर पुलिस की गस्ती टीम देवापुर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया और थाने पर दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही थी। इसी दौरान एक पक्ष उग्र हो गया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस मामले में हमला करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनका नाम नवीन कुमार और प्रवीण कुमार है। ये दोनों स्वर्गीय राज नारायण सिंह के पुत्र हैं। पुलिस ने इन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस वालों पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।