गोपालगंज: मिंज स्टेडियम में लगा स्वदेशी मेला, लोग कर रहे हैं खरीदारी, 25 फ़रवरी तक चलेगा मेला
गोपालगंज जिला मुख्यालय स्थित मिंज स्टेडियम में स्वदेशी सामानों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए मेला का आयोजन किया गया है। इस मेला का शुभारंभ गोपालगंज के जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम के द्वारा किया गया था। यह मेला पहले 17 तारीख तक चलना था, लेकिन अब यह मेला 25 तारीख तक रहेगा।
इस मेला में ट्रेडिशनल तरीको से बने हुए सामानों की प्रदर्शनी और बिक्री कि जा रही है। जहां पर आवले और जड़ी बूटी से बने हुए तमाम खाद्य पदार्थों के साथ-साथ उलन कपड़ा और लकड़ी से बने फर्नीचर के समान आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। खरीदारी करने वालों का यह मानना है कि आमतौर पर बाजारों से सस्ता और बेहतर सामान यहां मिल रहा है।
वही मेला में बिक्री की बात करें तो जो दुकानदार है उनके द्वारा बताया गया कि अच्छा बिक्री चल रहा है। लोग आ रहे हैं देख रहे हैं और अपनी आवश्यकता के अनुसार सामानों को पसंद करके खरीद कर अपने साथ ले जा रहे हैं। साथी साथ इस मेल में खादी का वस्त्र भी काफी सस्ता और बेहतर बिक रहा है। जब कुछ लोगों से बात किया गया तो उन लोगों ने बताया कि इस मेला में जो खादी का वस्त्र मिल रहा है वह मार्केट से सस्ता और अच्छा मिल रहा है।