गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की किया निर्मम हत्या, झाड़ियों में मिला महिला का शव
गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेपुर गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब झाड़ियों में कई टुकड़ों में एक महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सुचना आग की तरह पुरे क्षेत्र में फ़ैल गई जिसके पुरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वहीं महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेपुर गांव के दियर में काली मंदिर के पास आज सुबह में लोगों ने महिला का सिर कटा हुआ शव को देखा। आसपास के किसानों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मोहम्मदपुर थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर जांच किये। पुलिस ने महिला के कटी सिर और शरीर के दूसरे अंग को इक्कठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं, इस घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक जांच टीम बुलाई गयी है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर बिखरे साक्ष्यों का संकलन कर जांच करेगी, इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की जांच और उद्भेदन कर हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की है। एसआईटी ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के जिलों की पुलिस से मृतक की शिनाख्त के लिए मदद मांगी है।
पुलिस की माने तो घटनास्थल पर कई साक्ष्य मिले हैं, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि अपराधी एक से अधिक की संख्या में होंगे और हत्या से पहले महिला के साथ मारपीट भी हुई होगी। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे पुलिस भी हैरान है। पुलिस का कहना है कि महिला सीमावर्ती जिला मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीवान या छपरा की हो सकती है। इसलिए पुलिस ने सीमावर्ती जिलों के थानों में मृतक की पहचान के लिए तस्वीर भेजी है।