गोपालगंज

गोपालगंज: किसानों के लिए अच्छी खबर, 12 फरवरी तक पंचायतवार लगेगा बिजली कनेक्शन कैंप

गोपालगंज के पंचदेवरी में किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों को ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग और अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि बिजली विभाग खुद जीले के हर पंचायत में जा कर किसानों से कृषि कार्य के लिए आवेदन ले रही है। 12 फरवरी तक पंचदेवरी के सभी नौ पंचायत में तिथिवार कैम्प लगाया जाएगा। शनिवार को सेमरियां व रविवार को खाल गांव पंचायत के किसानों के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें अभी तक 67 किसानों को कनेक्शन दिया गया है।

पॉवर हाउस कार्यालय में 12 फरवरी तक लगने वाले कैंप में विभाग के जेई व अन्य अधिकारी समेत विभाग के कर्मी रहेगें। आवेदक के कागजात के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का कार्य कर रहे है। लाभुक किसान भाईयों को अपना आधार कार्ड, फोटो और जमीन का कागजात लेकर कैंप में आना होगा। पंचदेवरी प्रखंड के सभी ग्रामीण इलाके में स्थित पंचायतों में कैंप आयोजित किया जा रहा है। पंचदेवरी में पहले से प्राप्त 326 आवेदनों के साथ 12 फरवरी तक के कैंप में होने वाले सभी आवेदनों के आधार पर कृषि कनेक्शन दिये जाने की तैयारी कर ली गई है।

जेई राजेश गुप्ता ने बताया कि किसानों को उनके खेत में बिजली पहुंचाने के साथ कनेक्शन भी दिया जा रहा है। अब तक कई कृषि फीडरों का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है, जबकि कई के कार्य तेजी से पूरा किये जा रहे हैं। कई किसान कनेक्शन लेने को इधर-उधर भटकते फिरते हैं। किसानों के राहत देने के लिए और आसानी से बिजली के कृषि कनेक्शन देने के लिए पंचायतवार कैंप आयोजित किया जा रहा है। किसानों से कैंप में कागजात के साथ पहुंचकर बिना किसी खर्च के कनेक्शन के लिए आवेदन करने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!