हाइटेंशन तार के चपेट में आया बस, दर्जन भर लोग घायल
बसों की छतों पर बैठकर सवारी करना यातायात के नियमों के खिलाफ़ है फिर भी कुछ लोग इस नियम को नहीं मानते हैं लेकिन कई बार इसका बुरा परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है. ऐसा कुछ हुआ है पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में जहाँ के शहादत गांव के पास रविवार के दिन बरातियों से भरी एक बस हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई, जिसके कारण उस बस के ऊपर सफर करने वाले 12 बराती बूरी तरह से झुलस गए. फिर उन्हें गम्भीर हालत में इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इनकी हालत नाजुक होने के कारण इन्हें पीएमसीएच ले जाया गया है.
बता दें कि रविवार को गनौरी गांव के संजीवन गोप के बेटे की बारात नालंदा से लौट रही थी. इस क्रम में बारातियों की बस देकुली-जेतिया रोड पर शहादत गांव के पास 11 हजार वोल्ट के तार से सट गई. जिसकी चपेट में 12 बाराती आ गए. बारातियों की जानकारी के अनुसार बस की छत पर बैठे लोगों की गोद में बैठे बच्चों में से किसी एक ने 11 हजार वोल्ट के तार छु दिया था. जिसके कारण यह बड़ा हदसा हो गया था. यह भी कहा जा रहा है कि हादसा होने के तुरंत बाद बस का चालक मौके पर से भाग निकला.