गोपालगंज: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, भाजपा नेताओं ने ख़ुशी किया ज़ाहिर
गोपालगंज: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रही सरकार के अपने अंतरिम वजट पेश किया गया। इसको लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारियों ने ख़ुशी ज़ाहिर किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बधाई दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने बताया की ये बजट एक समावेशी बजट है और इससे समाज के सभी वर्गों का विकाश होगा साथ ही बजट में महिलाओं का भी काफी ध्यान रखा गया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि अंतरिम बजट में अगले 5 सालो में सरकार 2 करोड़ पक्के मकान बनाने के काम करेगी इसके साथ ही 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया की इनकम टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वही प्रदेश महामंत्री और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह देश चहुमुंखी विकास कर रहा है उसका प्रतिबिम्ब है देश का बजट। मिथिलेश तिवारी ने कहा कि ये बजट विकसित भारत के रोडमैप को प्रस्तुत कर रही है। बरौली के विधायक रामप्रवेश ने कहा ही ये बजट विकसित भारत को प्रस्तुत कर रही है और चाहे किसान हो मजदुर हो, छोटे या बड़े ब्यापारी को चाहे सक्षम और शसक्त नारी को आगे ले जाने का हो या 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के बजट है। उन्होंने बताया की ये सामाजिक न्याय की बजट है।
वही विधान पार्षद राजीव कुमार ने बजट पर खुशी ज़ाहिर करते हुए इससे अब तक का सबसे बेहतरीन और आम आदमी का बजट बताया। उन्होंने कहा कि ये बजट देश के आम लोगो को एक नई ऊंचाई देगी। राजीव कुमार ने बतलाया की बजट में शिक्षा, स्वस्थ्य, रक्षा हो फिर इंफ्रास्ट्रक्चर हो सभी का ध्यान रखा गया है। वही पूर्व मंत्री और विधानपार्षद ने बजट पर खुशी ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित् मंत्री को बधाई दिए और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने गरीबो को लिये घर बनाये और आगे के 5सालो में फिर 2 करोड़ और मकानों को बनाने का वादा हो या फिर सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए टिका अभियान जिसमे 9 से 14 वर्ष की बच्चीयों को मुफ्त टिका देने की हो, करोड़ों लोगो को गरीबी रेखा से निकालने की बात हो ये बजट दर्षाता है।
इस अवसर पर महामंत्री राजू चौबे, दुर्गा राय, राजेश साहनी, उपाध्यक्ष रवि सिंह, जगदम्बा राम, पिंटू श्रीवास्तव , मार्कण्डेय राय शर्मा, जिला मंत्री चंद्रमोहन पांडेय, मिडिया प्रभारी रितेश सिंह, अवधेश लाल श्रीवास्तव,दीपक साह, रजत सिंह,आदित्य सिन्हा, आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।