गोपालगंज: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रस्तुत किया नाटक
गोपालगंज: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड की जिला इकाई द्वारा गोपालगंज अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से एक नाटक पेश किया गया। इसमें जिले के तमाम पदाधिकारी गन उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी के हाथो इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया और बेटियों को नारी शक्ति के बारे में बताया गया।
भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने नाटक के माध्यम से वहां मौजूद दर्शकों को काफी आकर्षित किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए बेटियों की सुरक्षा और उनके सम्मान को आगे बढ़ने का काम किया। तो वही इस कार्यक्रम में मौजूद जिला पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी ने इन बच्चों के नाटक से प्रसन्नता जाहिर करते हुए इन कलाकारों को मेडल पहनाकर इनका सम्मान किया इसके बाद सभी बच्चे काफी उत्साहित होकर इस कार्यक्रम से विदा लिए।