गोपालगंज: 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में भाकपा माले का विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
गोपालगंज: अपनी भिन्न-भिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा माले की विजयीपुर प्रखंड इकाई ने विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। कुटिया के मुखिया व माले नेता श्री राम कुशवाहा के नेतृत्व में माले के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन दिया।
माले नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, केंद्र सरकार में मनरेगा से 228 रुपए दैनिक मजदूरी, गरीबों का बसेरा उजाड़ने पर रोक, 200 दिन काम की गारंटी, जीविका मिशन और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दर कम करने, सभी वृद्ध अस्वस्थ और विधवाओं को भारत सरकार से न्यूनतम 3000 रूपए मासिक पेंशन की गारंटी, सभी स्कीम वर्कर्स आशा आंगनबाड़ी विद्यालय रसोइया ममता को सम्मानजनक मानदेय बढ़ोतरी किया जाए। किसी भी कर्मी को 10,000 रूपए से कम राशि नहीं मिले, इसकी गारंटी की मांग की गई। मुसहरी बाजार की सरकारी स्कूल की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया जाए।
धरना पर कुटिया के मुखिया व माले नेता श्रीराम कुशवाहा, इंद्रजीत राम, ललन प्रसाद गुप्ता, रमेश बैठा ,छोटे लाल यादव सहित तीन दर्जन से अधिक महिला पुरुष माले कार्यकर्ता शामिल हुए।