गोपालगंज: लापता नव विवाहिता की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम, नहीं मिल पाया कोई सुराग
गोपालगंज: विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव की लापता नव विवाहिता की तलाश गंडक नदी में बुधवार की शाम को पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने की। हालांकि देर शाम तक टीम को महिला का कोई सुराग नहीं मिला। गायब महिला की शॉल व चप्पल गंडक नदी के तट से मंगलवार को बरामद किया गया था। गायब महिला गांव के मिंटू प्रसाद की पत्नी ज्योति देवी है। उसके पिता ब्रह्म सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यूपी के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के वाघाचौर गांव निवासी ब्रह्मा सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी ज्योति देवी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से बीते छह जून को हुई थी। शादी के बाद से ससुराल के लोगों ने दहेज में बाइक की डिमांड की। बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर महिला का पति मिंटू कुमार, अरविंद प्रसाद, मीता कुंवर द्वारा दबाव डालकर प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर बीते 10 दिसंबर को महिला की हत्या कर ससुराल वानों ने गंडक नदी में डाल दिया। मामले की जानकारी होने पर 11 दिसंबर को थाने पर आकर ज्योति देवी के पिता ने जानकारी ली और 12 दिसंबर को इसकी शिकायत दर्ज करायी।
वहीं घटना की जांच करने पुलिस पहुंची तो ससुराल से सभी अभियुक्त फरार मिले। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।