गोपालगंज

गोपालगंज शहर के अंबेडकर चौक पहुची हिना सहाब, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

गोपालगंज: मरहूम सांसद सैयद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब आज गोपालगंज पहुचीं। गोपालगंज शहर के अंबेडकर चौक पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद वे कौमी एकता कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दरभंगा के लिए निकल गई।

हिना सहाब को देखने के लिए यहां पर युवाओं की काफी भीड़ देखने को मिली। अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें सुबह 10 बजे गोपालगंज शहर के अंबेडकर चौक पर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करना था। लेकिन सुबह 10 बजे से पहले से ही भारी संख्या में युवा यहां इकट्ठा थे। वे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब को देखने के लिए उनसे मिलने के लिए बेताब थे। हिना सहाब को देखने के लिए युवाओं का बेताबी इस कदर थी कि यहां उनके आने में जैसे जैसे देर होती गयी युवाओं की तादाद भी बढ़ती चली गई। तय समय से करीब ढाई घंटे लेट पहुंची हिना सहाब जैसे ही अंबेडकर चौक पर पहुंची यहां युवाओं की तादाद हजारों में हो गई। लोगों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान हिना सहाब अंबेडकर चौक स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उसके बाद वे युवाओं से मिलते हुए दरभंगा के लिए निकल गई।

हिना साहब के इस कार्यक्रम को लेकर जब हमने उनसे बात करने की कोशिश की। उनसे सवाल पूछे तो वे मीडिया से नजरे छुपा कर निकलती हुई नजर आई। हिना साहब ने मीडिया के किसी भी सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि गोपालगंज के सामाजिक कार्यकर्ता और आयोजक अनस सलाम ने बताया कि दरभंगा में कौमी एकता कॉन्फ्रेंस को लेकर मुशायरा का आयोजन था। इसी आयोजन में शामिल होने के लिए हिना सहाब सीवान से गोपालगंज होते हुए दरभंगा जा रही थी। वे यहां पर गोपालगंज पहुंची। यहां पर युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अनस सलाम ने बताया कि हिना सहाब युवाओं से मिलने के बाद अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और वे आगे की ओर निकल गई।

हिना सहाब के मिलने को बेताब युवाओं में इस कदर जोश था कि वे कई घंटे तक उनके आने का इंतजार करते रहे। जिसकी वजह से शहर के अंबेडकर चौक पर ट्रैफिक कई घंटे तक के लिए रुक गया था। यहा जाम की वजह से हिना सहाब के काफिले में चल रही दर्जनों गाड़ियां भी पीछे छूट गयी। जिन्हें जाम से निकालने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!