गोपालगंज

गोपालगंज: दिउलिया में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग, चार एकड़ गन्ने की फसल जल कर राख

गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के दिउलिया में बुधवार की दोपहर शार्ट-सर्किट से गन्ने की फसल में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में करीब चार एकड़ में लगी गन्ने की फसल बर्बाद हो गयी है. जनता बाजार दिउलिया निवासी पीड़ित किसान अनिरुद्ध प्रसाद को काफी नुकसान हुआ है.

बताया जाता है कि अनिरुद्ध प्रसाद क्षेत्र के सक्रिय किसान हैं. वे गन्ने की अच्छी खेती करते हैं. बुधवार की दोपहर उनके गन्ने के खेत के ऊपर से जा रहे हाइवोल्टेज तार में हुई शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गयी. गन्ने की पत्तियां सूखी हुई थीं, जिसके कारण खेत में आग काफी तेजी से फैलने लगी. खेत से धुंआ निकलते देख वहां काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी दमकल समय पर नहीं पहुंची. दमकल के पहुंचने से पहले काफी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की. बाद में दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना स्थानीय पदाधिकारियों को भी दी. इस  घटना में पीड़ित किसान को  लाखों की क्षति हुई है. किसान की एक साल की कमाई पल-भर में ही जलकर राख हो गयी. घटना के बाद किसान अनिरुद्ध प्रसाद व उनके परिजन काफी चिंता में हैं.

इस संबंध में सीओ आदित्य शंकर ने  बताया कि अगलगी की सूचना मिली है. इसकी जांच करायी जा रही है. जांच के बाद प्रावधान के मुताबिक आगे की कार्यवाही की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!