गोपालगंज: जिला प्रशासन ने उठाये सख्त कदम, डंठल जलाने वालो के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी
गोपालगंज: अगर गेहूं के डंठल में आग घराने से आग लग जाती है तो डंठल जलाने वाले पर होगी कार्रवाई। डंठल जलाने से कीड़े मकोड़े वायु प्रदूषण एवं आग लगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं। प्रशासन का निर्देश है कि डंठल जलाने वालों को चिन्हित कर एफआईआर कराना सुनिश्चित किया जाए। प्रशासन के बार-बार निर्देश के बावजूद भी गांव के कुछ लोग मानते नहीं हैं और आए दिन डंठल जलाने की सूचना मिलने पर विजयीपुर थाना से रोज फायरबिग्रेड की गाड़ी भेज कर आग बुझाई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि बसहा गांव के लोगों ने अपने खेत में अगैती धान रोपने के लिए बीज डालने के लिए खेत में आग लगा दिया था ।आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और बसहा से विजयीपुर मार्केट की तरफ आग बढ़ने लगी ।आग रात्रि 10 बजे विजयीपुर में प्रवेश कर रही थी कि एक पत्रकार ने थानाध्यक्ष, एसडीओ हथुआ एसडीपीओ को मैसेज कर बचाव की मांग किया। मांग पर थानाध्यक्ष नागेंद्र साहनी के तत्काल फायरब्रिगेड की गाड़ी भेज दिया ।1 घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने चारों तरफ खेतों में जल रहे डंठल को बुझा दिया । वीडीयो राजीव कुमार ने बताया कि अगर डंठल जलाने से किसी की व्यक्तिगत या सामूहिक क्षति होती है तो तत्काल एफआईआर करके ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा साथ ही आर्थिक दंड की तत्काल वसूली की जाएगी।