गोपालगंज के विजयीपुर में शॉर्ट सर्किट से पटखौली गांव में लगी आग, डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर हुई राख
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में एक व्यक्ति के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घर में रखा एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल तथा किराना दुकान का सामान सहित करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
बता दे की सुबह करीब लगभग 3 बजे सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। विजयीपुर थाना में पीड़ित हंसराज बर्नवाल ने सनहा दर्ज कराते हुए बताया कि रात्रि में खाना खाकर हम लोग सो गए। सुबह चटचट की आवाज सुनकर जगे तो देखा कि घर के अंदर की दुकान वाले कमरे में रखा सामान धू-धू कर जल रहा है। बाहर निकल कर शोर मचाया तो गांव के लोग आये। अगलगी की सूचना मिलते ही थाना से फायर बिग्रेड की गाड़ी आ गई। लगभग 40मिनट के प्रयास के बाद आग बुझ गई। तब तक घर में रखा एक हीरो की एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल तथा एक साइकिल, दुकान में रखा किराना के समान दाल, चीनी, बिस्कुट, चायपत्ती, कड्डू तेल सहित डेढ़ लाख रुपये की संम्पति जलकर राख हो गई।