गोपालगंज: शिक्षक बहाली नियमावली 2023 के विरुद्ध शिक्षकों ने नियमावली को जला जताया अपना विरोध
गोपालगंज: कटेया प्रखंड के शिक्षकों ने राज्य सरकार द्वारा जारी नई अध्यापक बहाली नियमावली 2023 में नियोजित शिक्षकों के शामिल नहीं करने पर प्रखंड संसाधन केंद्र पर नई नियमावली की प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया।
संघ के आह्वान पर प्रखंड के शिक्षकों ने मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पर धरना दिया।जहां राज्य सरकार द्वारा जारी नई अध्यापक बहाली नियमावली 2023 में नियोजित शिक्षकों के शामिल नहीं करने के विरुद्ध उसकी प्रति जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान शिक्षक संतोष प्रसाद तिवारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों को नई नियमावली 2023 में शामिल नहीं कर सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा दिया है तो वहीं शिक्षक नेता विश्वरंजन स्वरूप पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि नियोजित शिक्षकों की अनदेखी महागठबंधन सरकार और उपमुख्यमंत्री पर भारी पड़ेगी।वहीं शिक्षकों का एक दल प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे के माध्यम से महामहिम राज्यपाल बिहार को नई नियमावली 2023 के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा।