गोपालगंज शहर के जंगलिया में बाइक के वर्क्स शॉप में शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग, मची-अफरा तफरी
गोपालगंज शहर के जंगलिया मुहल्ला स्थित एक बाइक के वर्क्स शॉप में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस आगलगी में वर्क्स शॉप में रखे लाखो रूपये के समान जल कर राख हो गए। वही आगलगी के सूचना पाकर मौके पर पहुंची फ़ायरविग्रेड के गाड़ी ने स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि थावे प्रखंड के बगहा नेजाम गांव निवासी शोहेब अहमद का मकान जंगलिया मुहल्ले में है। शोहेब अहमद ने अपने मकान में मोटरसाइकिल का वर्कशॉप संचालित किया करते है। पहले तल्ला पर उन्होंने वर्कशॉप स्टोर रूम बनाकर समान रखा करते थे लेकिन आज देर शाम अचानक सॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्टोर से निकलती धुंए कों देख मौके पर अफरा तफरी का महौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने के लिए उसे बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की लपटें तेज होती जा रही थी। वहीं, सूचना पाकर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
मकान मालिक ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। करीब दस लाख का समान जला हुआ है। हालांकि, किसी तरह को कोई हताहत नहीं हुआ है।