गोपालगंज के भोरे प्रखंड कार्यालय परिसर में समिति की हुई बैठक, कई प्रस्ताव किया गया पारित
गोपालगंज के भोरे प्रखंड कार्यालय परिसर के प्रमुख कक्ष में पंचायत समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया। प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत में ही सदस्यों ने राशन कार्ड के वितरण में देरी का मामला उठाया। बैठक में इंदिरा आवास के लाभुकों के चयन में पारदर्शिता नहीं बरतने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारी व उनके प्रतिनिधियों के आम जनता के कर्यो के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखाने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहीर की।
वहीं उप प्रमुख विनय कुमार मिश्र उर्फ दीपू मिश्र ने विजयीपुर प्रखंड के महुअवा गांव निवासी संविधान सभा के सदस्य भोरे विधानसभा के पूर्व विधायक व मंत्री स्व.चंद्रिका राम की प्रखंड मुख्यालय में मूर्ति की स्थापना के लिए प्रस्ताव दिया जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया और उस प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पास भी किया गया।
बैठक में बीडीओ डॉ संजय कुमार राय, सीओ चंद्रभानु कुमार, बीइओ लखेन्द्र दास, बीपीआरओ, बीडीसी सदस्य, सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति के सदस्य मौजूद रहे।