गोपालगंज: बिजली बिल सुधार को ले गुरुवार को लगेगा शिविर, वरीय अधिकारी कैंप का करेंगे मॉनिटरिंग
गोपालगंज: बिजली कंपनी बिजली बिल में आ रही गड़बड़ी को दूर करने के लिए गुरुवार को जिले के 14 प्रखंड कार्यालयों में बिल सुधार कैंप का आयोजन करेगी। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बिजली बिल सुधार कैंप में उपभोक्ता बिल में गड़बड़ी के अलावे तार, पोल व अन्य समस्याओं को भी रख सकते हैं। जिसका निपटारा किया जाएगा। सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से 10 बजे से शाम चार बजे तक कैंप लगेगा। कंपनी के वरीय अधिकारी भी कैंप की मॉनिटरिंग करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की शिकायत हो वे शिविर में जाकर आवेदन दे। शिविर में उपस्थित अधिकारी ऑन द स्पॉट समस्याओं का निराकरण करेंगे। बिजली विपत्र में सुधार के लिए इस कैंप में बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। अधिक बिल या मीटर से संबंधित शिकायत का ऑन द स्पोर्ट निबटारा किया जाएगा। बिजली विपत्र में सुधार के साथ साथ बिल भी जामा लिया जाएगा । मौके पर आई टी मैनेजर, जेई,असिस्टेंट इन्जीनियर आदि मौजूद रहेंगे।