गोपालगंज: प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के सामान किया गायब
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड हाता स्थित बाबू राम सहाय सिंह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सोमवार के देर रात हजारों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली गई।
बताया जा रहा है कि सिसवनिया गांव निवासी देवता देवी जमसड हाता स्थित बाबू राम सहाय सिंह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत है। सोमवार की संध्या विद्यालय में पठन-पाठन समाप्त होने के बाद वह विद्यालय में ताला लगाकर अपने घर चली गई। वहीं मंगलवार की सुबह जब वह विद्यालय पहुंची तो विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ देखकर उन्हें मामले की जानकारी हुई। चोरों द्वारा इस दौरान कार्यालय के अंदर रखे गए बड़े बक्से का कब्जा तोड़कर उसमें रखे गए लगभग सोलह हजार रुपए कीमत का लाउडस्पीकर का मशीन, एमप्लीफायर, माइक, कार्यालय में रखे गए विद्यालय का व्यवसायिक गैस सिलेंडर, मध्याहन भोजन का 3 बोरा चावल, दीवाल में लगाए गए बिजली का बोर्ड सहित हजारों रुपए कीमत के सामान की चोरी कर ली गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मांझी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि डब्लू सिंह, विद्यालय के शिक्षा समिति के सचिव रामाधार राम सहित काफी संख्या में मौके पहुंचे ग्रामीणों द्वारा विद्यालय हुए चोरी का मुआयना किया गया। इस संबंध में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका देवता देवी के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।