गोपालगंज: घर में अचानक लगी आग, कारणों का नहीं चल सका पता, हज़ारो की सम्पत्ति जल कर राख
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के फतुछापर गांव मे रविवार की रात अचानक आग लग गयी। जिसमे लगभग 50 हजार की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी। ग्रमीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि पंचदेवरी के फतुछापर गांव निवासी शीतल राम के स्वजन खाना बना खा कर सो गए। रात को अचानक आग लग गई। आस पास के लोगो के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में सायकिल कपड़ा, बर्तन सहित लगभग 50 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी। सूचना मिलने सोमवार को पहुंचे राजस्व कर्मी गोरख यादव ने जांच किया। सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी सुविधा मुहैया कराया जाएगा।