गोपालगंज: तेतरिया बोधरावत में लगी आग, दो आवासीय घर समेत दो लाख की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के बोधरावत गांव में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई। जिसमें 10 हजार नगदी सहित दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी हृदया पटेल अपने परिजनों के साथ रात में खाना खाकर सो गए थे। रात में करीब 09:30 बजे उनके घर में अचानक आग लग गई। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने भयानक रूप ले लिया। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने की कोशिश की गई। तब तक बगल के इंदया पटेल के घर को भी आग ने अपना निशाना बना लिया।अगलगी की इस घटना में 10 हजार नगदी, कपड़ा, अनाज, गहना, पेटी, बाक्सा सहित दो लाख से अधिक की संपति जलकर राख हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह हल्का कर्मचारी गोरख सिंह ने घटना की जांच पड़ताल की। इस संबंध में सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि अगलगी की घटना की जांच कराई गई है। पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।