गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती महिला नवजात बच्ची की चोरी कर हुई फ़रार, तलाश में जुटे सुरक्षाकर्मी
गोपालगंज सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति उतपन्न हो गई जब एक महिला के नवजात बच्ची को किसी महिला चोर द्वारा चुरा कर फरार हो गई। वही इस घटना के बाद नवजात बच्ची और उस महिला की तलाश की जा रही है। फिलहाल नवजात बच्ची की माँ का रो रो ओर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि उचकागांव प्रखण्ड के झीरवा गाँव निवासी बच्चा चौधरी की पत्नी पूनम देवी अपने मैके भोरे प्रखण्ड के कुकुरभुक्का गांव गई थी। आज सुबह उसने भोरे रेफरल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन महिला के शरीर में खून की कमी होने के कारण डॉक्टरों ने तत्काल उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गोपालगंज सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराकर महिला को खून चढ़ाया गया। इसी बीच गुरुवार की शाम पूर्व से मौजूद एक महिला उसके नवजात बच्ची को अपने गोद में ले लि और उसे गोद मे लेकर खेलाने लगी। साथ ही नवजात बच्ची के दादा से चाय चाय पकौड़ी लाने के लिए बाहर भेज दी। इसके बाद मौके का फायदा उठा कर बच्ची को लेकर आरोपी महिला फरार हो गई। जब चाय पकौड़ी लेकर वह वार्ड में बेड पर पहुंचा तो नाही उसकी नवजात बच्ची थी और नाही वह महिला। काफी देर तक उसने उसकी तलाश किया लेकिन जब वह कही नही दिखी तो पीड़ित ने अस्पताल के सुरक्षा गार्ड से सारी बाते बताई। जिसके बाद आरोपी महिला और नवजात की खोजबीन की गई लेकिन कही उसका पता नही चल सका। पीड़िता ने बताया कि उसके आने के पहले ही वह महिला यहां थी और उसने बताया था की उसका बच्चा सीसा में बन्द है।