गोपालगंज के थावे में आरपीएफ प्रभारी सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज में रेल विजिलेंस की टीम ने रेलवे जंक्शन पर छापामारी कर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर शराब पीने के आरोप में बंदी को छोड़ने के लिए 25 हजार रुपए घूस ले रहे थे।
जानकारी के मुताबिक यूपी के तमकुही निवासी हीरालाल माली शराब की नशे में ट्रेन में यात्रा कर रहा था वह तमकुही से हथुआ में फूल बेचने के लिए मंगलवार को आ रहा था। इसी दौरान थावे आरपीएफ इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल ने उसे मंगलवार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर अपने निजी निवास पर बंधक बना लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी शराबी को छोड़ने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। आरोपी शराबी हीरालाल माली ने मध्यस्थ के माध्यम से 25 हजार रुपए घूस दे दिया, लेकिन इसके बावजूद आरपीएफ पदाधिकारी ने 25 हजार रुपए की और मांग की।
इस बात की शिकायत पीड़ित ने रेल आईजी पटना को फोन पर की जिनके आदेश पर बुधवार की देर शाम रेल विजिलेंस के असिस्टंट कमांडेंट नागेन्द्र पाल के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथ हिरासत में ले लिया।
विजिलेंस के असिस्टंट कमांडेंट नागेन्द्र पाल के मुताबिक आरपीएफ के पदाधिकारी सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय और उनके अन्य तीन जवानों के ऊपर पैसे लेने के मामले में जांच की जा रही है।