गोपालगंज: बलथरी चेकपोस्ट के पास 87 कांडों में जप्त 8733 लीटर शराब का किया गया विनिष्टीकरण
गोपालगंज: शुक्रवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास 4 थानों में दर्ज कुल 87 कांडों में 8733 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण की मौके पर कुचायकोट प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ला, उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्रा अवर निरीक्षक तथा संबंधित थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार थानों के 87 कांडों में जब्त 8733 लीटर शराब के विनष्टीकरण का आदेश प्राप्त हुआ था। उक्त निर्देश के आलोक में कुचायकोट पुलिस द्वारा 11 कांडो में जब्त 4124 लीटर, गोपालपुर पुलिस द्वारा 19 कांडों में जब्त 2850 लीटर, जादोपुर पुलिस द्वारा 23 कांडों में दर्ज 1091 लीटर और नगर थाना के 34 कांड में जब्त 668 लीटर शराब के विनष्टीकरण का आदेश प्राप्त हुआ था। संबंधित थाने के कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर गोपालपुर थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, जादवपुर थाना अध्यक्ष विक्रम कुमार नगर थाना 610 राम, उत्पाद और निरीक्षक अजय कुमार, कुचायकोट एसआई शशि रंजन कुमार, विकास कुमार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से शराब के विनष्टीकरण का कार्य पूर्ण किया गया।