गोपालगंज: उप चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प
गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। घटना उचकागांव थाने के कवहीं गांव की है। दोनों पक्ष से इस घटना में चार लोग जख्मी हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में दोनों पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के घायलों से एफआइआर के लिए लिखित शिकायत मांगी है।
घटना में एक पक्ष के घायल राम शंकर यादव का आरोप है गुरुवार के दिन मतदान था। वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने जब घर से निकला तो रामनाथ सोनी समेत चार लोग उसके पास पहुंच गए और बीजेपी को वोट देने का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर मारपीट की गयी। वहीं दूसरे पक्ष से घायल रवि सोनी और प्रिंस सोनी का आरोप है कि बच्चे घर से स्कूल जाने के लिए शुक्रवार को निकले थे। लेकिन रास्ते में ही उनके साथ मारपीट की गयी। यादव समाज पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
वहीं मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस को मामला संज्ञान में है। मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर लोगों को गाली देता दिख रहा है।