गोपालगंज पहुंचे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान ने राजद और भाजपा पर साधा निशाना
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल सलाम के चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे। ये जानकारी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान ने दिया। उपचुनाव में गोपालगंज प्रचार करने पहुंचे वारिश पठान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के B-टीम वाले बयान पर कहा कि हम जहां से चुनाव नहीं लड़ें. वहां से भाजपा चुनाव जीत जा रही है। उन्होंने कहा कि देश भर में 350 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीत गई। किसकी वजह से जीत गई। एआईएमआईएम तो नहीं लड़ी थीं। सेकुलर पार्टियां खुद की नाकामी को छुपाने के लिए दूसरे पर इल्जाम लगा रही है कि आप B-टीम हो।
गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर एआईएमआईएम पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में जिले में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर जनसंपर्क किया। इसके बाद पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकारें अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं। पूर्व सीएम स्व. अब्दुल गफूर की पार्टी द्वारा उनके परिजनों को भी आगे बढ़ने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। एआईएमआईएम हमेशा से अल्पसंख्यकों, दलितों व वंचितों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाती है। हमारी पार्टी का एजेंडा है गोपालगंज में ट्रामा सेंटर और विश्वविद्यालय खोलवाना। तीन साल में ही स्नातक की डिग्री दिलवाना। शहर व ग्रामीण इलाके का समुचित विकास करना। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया को जनता पसंद कर रही है। हमें अपार समर्थन मिलने की पूरी संभावना है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सिवान के पूर्व सांसद मरहूम मो. शहाबुद्दीन की उपचुनाव में याद आई है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि शहाबुद्दीन साहब के इंतकाल हो गए लेकिन उनके घर पर आज तक कोई नहीं गया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में शहाबुद्दीन थे, उनकी पार्टी ने उन्हें और उनके परिवार के लिए कुछ नहीं किया।