गोपालगंज

गोपालगंज में करमैनी रेलवे लाइन में मरम्मती को लेकर एनएच 28 पर घंटो आवागमन रहा बाधित

गोपालगंज में थावे – कप्तानगंज रेलखंड के सिपाया और नेचुआ जलालपुर रेलवे स्टेशन के बीच करमैनी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन में मरम्मती को लेकर रविवार को एनएच 28 पर घंटो आवागमन बाधित रहा। दिन भर जाम में फंसे बस के यात्रियों का धैर्य जबाब दे गया और शाम को यात्रियों का आक्रोश फुट पड़ा और शाम को सैकड़ो की संख्या में यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध कर रहे यात्रियों का कहना था कि ट्रैक दिन के 11:00 बजे से बंद है हम लोग जाम में फंसे हैं। जिसमे बच्चे और महिलाए भी सामिल है। भूखे प्यासे फंसे हुए हैं आक्रोशित यात्रियों ने शाम को कप्तानगंज से आ रही एक पैसेंजर गाड़ी को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोककर लगभग 20 मिनट तक उसे जाने नहीं दिया। बाद में स्थानीय पुलिस और जीआरपी के मदद से आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया और ट्रेन आगे बढ़ सकी मिली।

जानकारी के अनुसार करमैनी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन के मरम्मत का कार्य चल रहा था। जिसके चलते दिन के 11:00 बजे क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से एनएच 28 पर वाहनों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। शाम होते-होते एनएच पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान कुछ छोटी गाड़ियां अगल बगल के गांव के रास्ते से निकली। वहीं ट्रक और तमाम यात्री बस जाम में फंसे रहे। शाम होते-होते जाम में फंसे बसों के यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और वह रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान थावे जाने वाली पैसेंजर ट्रेन उधर से गुजरने लगी। यात्री रेलवे लाइन पर आ गए और ट्रेन को रोक दिया। परेशान यात्री लगभग 20 मिनट तक ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोके रहे बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और जीआरपी ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद ट्रेन वहां से रवाना हो सकी। रेलवे से जुड़े लोगों का कहना था की देर शाम काम पूरा होने के बाद इस क्रासिंग के रास्ते वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा। वही रेलवे फाटक से 8 किमी दुरी पर बथाना के पास खड़े ट्रक चालको का कहना था की एनएच का दोनों लेंन  जाम हो चूका है। ट्रैक चालू होने के बाद भी लगभग 6 घंटे जाम हटने में लग जाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!