गोपालगंज: शिक्षा विभाग ने दो तीन दिन का समय, इक्कीस दिन बाद भी नही हुआ आदेश का अनुपालन
गोपालगंज के बरौली प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बरौली के पूर्व प्रभारी प्रधानध्यापक को शिक्षा विभाग के डीपीओ के द्वारा इक्कीस सितम्बर को आदेश जारी किया गया कि वे अपना सम्पूर्ण प्रभार तीन दिनों के अंदर स्नातक विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार प्रसाद को सौप दे। लेकिन पूर्व प्रभारी प्रधानध्यापक नंद किशोर शर्मा के द्वारा इक्कीस दिन बीत जाने के बाद भी प्रभार नही दिया जा रहा है।
जनाकारी के अनुसार वरीय स्नातक विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार प्रसाद प्रखण्ड साधन सेवी कार्य से मुक्त होने के बाद उक्त विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे है। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बरौली के प्रतिवेदन के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा मनोज कुमार प्रसाद को चिन्हित कर मध्य विद्यालय बरौली का प्रधानध्यापक प्राधिकृत किया गया है। शिक्षा विभाग से आदेश जारी हुई व तीन दिनों का समय पूर्व प्रभारी शिक्षक को दी गई। साथ ही आदेश की अवहेलना करने पर विभागीय कार्रवाई करने का भी जिक्र आदेश पत्र में की गई है। लेकिन इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पूर्व प्रभारी शिक्षक ने इक्कीश दिन बाद भी प्रभार नही दिये और ना ही अब तक कोई कार्रवाई हुई।
इस सम्बंध में पूर्व प्रभारी प्रधानध्यापक से मोबाईल से फोन कर बात करने की कोशिश की गई लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उनसे सम्पर्क नही हो सका।