गोपालगंज: उप विकास आयुक्त ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
गोपालगंज जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन और अपर समाहर्ता बीरेन्द्र प्रसाद द्वारा आज गुरुवार को जिला समाहरणालय के परिसर से भारत सरकार द्वारा संचालित ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान 15 सितंम्बर से 2 अक्टूबर और बिहार सरकार द्वारा संचालित ‘’स्वच्छ सुन्दर गॉंव’’ 10 सितम्बर से 31 अक्टूबर के अभियान कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि अभियान का मकसद गॉंव के कचरे -ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्यक्रम शुरू किया गया है जो जिले की 52 पंचायतों में संचालित है। अभियान में दो माह के दौरान ऑंगनबाड़ी, सभी विद्यालयों और पंचायतों में व्यापक रूप से स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर नागरिकों और बच्चों को जागरूक किया जायेगा। प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने, खुले मे शौच आदि न करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
इस अभियान में जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ठाकुर, जिला सलाहकार सी0 बी0 एण्ड आई0 ई0 सी0 राजीव रंजन कुमार, जिला सलाहकार एस0 एल0 डब्लू0 एम0 श्री शशिरंजन और सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।