गोपालगंज

गोपालगंज: जमुनहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह के किया गया आयोजन

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राइजिंग इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में 59 वर्ष तक अभूतपूर्व योगदान के लिए 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविदों ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि शिक्षक का मानव के जीवन में विशेष स्थान होता है। यह शिक्षक ही है, जो किसी मनुष्य को इंसान बनाता है। संस्था के संस्थापक सुनील चौधरी ने सभी का आभार जताया और एक दोहे के माध्यम से शिक्षक के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिक्षक राघव मिश्र, सर्वेश्वर उपाध्याय, सिंहेश्वर द्विवेदी, राघव प्रसाद मिश्रा, मंजूर अहमद, प्रभावती राय, सुमन पांडेय, हैदर अली, गुलाम हसन, नित्यानंद मिश्र, मोती लाल राम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक जनार्दन ओझा निराला ने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पी और दर्पण होता है। समाज के ज्ञान का स्तर, व्यक्तित्व निर्माण, आचरण एवं व्यवहार शिक्षक पर ही निर्भर करता है। चाणक्य-चंद्र गुप्त, रामकृष्ण परमहंस-विवेकानंद, अंबेडकर-बाबा साहब आदि गुरु-शिष्य परंपरा के कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने समाज की दिशा ही बदल दी। उन्होंने समस्त शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षकों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।

इस मौके पर श्रीनिवास प्रजापति, मनीष कुमार पांडेय, जनार्दन ओझा निराला, प्राचार्य डॉ दुर्गाचरण पांडेय, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!