गोपालगंज

गोपालगंज पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र, मोदी सरकार पर साधा निशाना, जमकर किया तीखे हमले

गोपालगंज: राजद के प्रदेश प्रवक्ता व बिहार विरासत विकास समिति के सभापति आज गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किये। साथ ही पत्रकारो से वार्ता के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

दरअसल गोपालगंज पहुंचे भाई बीरेंद्र ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह गजनवी भारत पर राज करने नही बल्कि देश को लूटने आया था। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बनाने नही आये है बल्कि देश को बेचने आये है। ऐसे प्रधानमंत्री के लिए देश के अवाम से हम आग्रह करते है कि इन्हें पदमुक्त किया जाय। भाई बीरेंद्र यही नही रुके आगे उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी समाप्त हो निरो मोदी द्वारा कहा गया कि कि हम भागे नही भगाया गया है। और हमे डर है कि पीएम भी देश को चुना लगाकर कही भाग न जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग है जो गांधी के हत्यारे नाथूराम के खानदान के है और नाथू राम के खानदान के लोग कभी देश हित में काम नही कर सकते है जनसंघ और आरएसएस अंग्रेजो के मुखबिरी करते थे। आज देश की स्थिति बहुत ही भयावह होती जा रही है। महंगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारों को रोजगार नही मिल रहा है। ये जो बीजेपी की केंद्र में बैठी सरकार है इन्होने 2014 में वादा किया था की हमारी बीजेपी की सरकार जब आएगी तो देश मे हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे। लेकिन आठ साल होने जा रहा है। एक भी बेरोजगारों को रोजगार नही मिल सका है। उन्होंने कहा कि देश की सम्पति जो है वह अडानी, अम्बानी के हाथों बेचते चले जा रहे है। चाहे वह हवाई अड्डा का मामला हो या रेल का हो या सेल और भेल का हो। सभी चीजों को अम्बानी और अडाणी के हाथों बेचते चले जा रहे है। यहाँ तक कि लालकिला भी बेच दिया गया है। अगर यही हालात रही तो भारत की जनता आर्धिक गुलाम बन जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने ने कहा कि देश के सभी शीर्ष नेता और सभी विपक्ष के लोग एक साथ बैठेंगे और निर्णय होगा कि किसको पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि राजद चाहती है कि बिहार का ही कोई पीएम बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!