गोपालगंज के थावे प्रखंड के बीआरसी सभागार में बीईओ की अध्यक्षता में हेडमास्टर की हुई बैठक
गोपालगंज के थावे प्रखंड के बीआरसी सभागार में प्राथमिक, मध्य विद्यालय और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीईओ पुनिता सिन्हा ने की।
बैठक में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को पीएफएमएस पोर्टल पर चेकर – मेकर बनाने हेतु आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराया गया। साथ ही दो दिनों के अंदर प्रपत्र को भरकर जमा करने का निदेशित किया गया। चहक प्रशिक्षण हेतु नामित शिक्षकों की सूची जमा कराया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18,18-19 में पोशाक हेतु उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र पुनः जमा करने हेतु निदेशित किया गया। बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की गोली खिलाने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए सभी विद्यालयों को आवश्यक गोलियां उपलब्ध कराई गई। सभी प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि छात्रों की पाठ्य पुस्तक की राशि छात्रों के खाते में भेज दी गई है। साथ ही सभी छात्र अपना किताब जल्द खरीद ले। सभी बच्चों को किताब जल्द से जल्द खरीदवाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया।
बैठक के दौरान रवि कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार मधुकर, संजीव शंकर प्रसाद, अमरेश राम, सुनील कुमार, संजय श्रीवास्तव, धुपेन्द्र प्रसाद व परमानंद सहनी, राजाराम मांझी सहित प्रखण्ड के प्रधानाध्यापक शामिल थे।
.