गोपालगंज: बहु के साथ ससुर ने अवैध संबंध बनाने का किया कोशिश, विरोध करने पर बहु की हत्या
गोपालगंज में ससुर ने बहू के साथ संबंध बनाने की कोशिश की वहीं जब बहू ने इसका विरोध किया तो हिला के 5 साल के बेटे के सामने उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का है। हत्या के बाद ससुराल वालों ने शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। मायके वालों ने इस मामले में ससुर, देवर और देवरानी को आरोपी बनाया है। वहीं सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान चांदपुर गांव निवासी उपेंद्र राय की 30 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर ग़ांव निवासी बुची राय अपनी अनिता की शादी वर्ष 2009 में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी रामनारायण राय के बेटा उपेंद्र राय के साथ किया था। इस बीच अनिता ने दो बच्चों को जन्म दिया। कुछ दिन तो सब ठीक ठाक चल रहा था। वहीं विवाहिता के पति पंजाब में किसी कारखाने में काम करने लगा।
आरोप है कि नशेड़ी ससुर 55 वर्षीय रामनारायण यादव की नजर उसके बहू पर पड़ गई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। इस बीच कई बार दबाव डालने लगा, लेकिन विवाहिता हमेशा विरोध किया करती थी। बावजूद इसके ससुर नहीं मानता। विवाहिता के पिता ने बताया कि शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाने के कारण वह अपनी छोटी बहू के नाम से सारा सम्पति करने की धमकी देता। साथ ही विरोध करने पर उसके बेटी के साथ मारपीट करता, जिससे वह अक्सर भागकर अपने मायके चली जाती।
आरोप है कि मंगलवार देर रात ससुर-देवरानी और देवर ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने को लेकर शव को गन्ने के खेत मे जलाने की कोशिश की। तभी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मैके वालों को हुई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी थाना को दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को गन्ने के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
.