गोपालगंज: यूट्यूबर निकला शातिर अपराधी, सीएसपी लूटकांड समेत कई अपराधिक मामले हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने फायरिंग कर सीएसपी लूटने वाले कुख्यात अपराधी निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, अपाची बाइक और एक कारतूस समेत लूट के आठ हजार रुपये बरामद किया गया है। यह करवाई बैकुंठपुर पुलिस ने बंगरा गाँव के समीप की है। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निजामत गांव निवासी निरंजन कुमार बीते पांच जुलाई को बैकुंठपुर थाने के कल्याणपुर में सीएसपी से एक लाख 25 हजार रुपये की लूटा था। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के साहेबगंज और केसरिया में हुए लूट का मामला दर्ज है।
सदर एसडडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर पुलिस के द्वारा बंगरा साहेबगंज पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने जांच के दौरान अपाची बाइक सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जब अपराधी की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित सात हजार रुपये भी बरामद किया गया। एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर जुलाई महीने में बैकुंठपुर में हुए सीएसपी लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। पुलिस की पूछताछ में निरंजन ने खुलासा किया कि प्रभात, कुंदन समेत अन्य लोगों ने मिलकर कल्याणपुर में सीएसपी लूटा था। इसमें आठ हजार रुपये हिस्सेदारी के तौर पर निरंजन कुमार को मिला था। गिरफ्तार अपराधी यूट्यूब पर वीडियो भी बनाता था और लूट की घटना को अंजाम भी देता था। गिरफ्तार अपराधी साहेबगंज थाना में चार कांडो में अभियुक्त है।
.