गोपालगंज: बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीएसपी सेंटर से लूटा 5.50 लाख रुपये, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
गोपालगंज में अपराध के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. लूट और हत्या जैसे अपराधों को बदमाश सरेआम अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की सुबह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में बेख़ौफ़ हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी सेंटर पर धावा बोलकर सीएसपी संचालक से 5 लाख 50 हज़ार रुपये लूटकर फरार हो गए. जिसका सीसीरटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस की गश्ती और चुश्ती को चुनौती देते हुए बेख़ौफ़ अपराधी महज दो मिनट में एसबीआइ के सीएसपी केंद्र से साढ़े पांच लाख रुपये की लूट लिये गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जरा गौर से इस तस्वीर को देखिए….सड़क किनारे बाइक खड़ी कर गमछा लेकर जा रहे इन युवकों को….तस्वीर देखकर आप ये मत समझ लीजिएगा कि ये सीएसपी के ग्राहक हैं….ये लोग सीएसपी लूटने के नियत से आए है. सीएसपी केंद्र पर पहुंचते ही एक एक अपराधी ने खिड़की से रिवॉल्वर भिड़ा दिया. इसके बाद तीन अपराधी अंदर घुस आते हैं और सफेद रंग का गमछा बिछाकर काउंटर से कैश निकालने लगते हैं. ग्रिल लगने के बाद भी अपराधी अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
इलाके में लूट की ये कोई पहली वारदात नहीं है. इसके पहले बैकुंठपुर थाने के पकड़ी में सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या करने के बाद पांच लाख रुपये लूट लिया गया था. लगातार हो रही लूट की वारदात से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को निशाना बनाया और जांच करने पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई की. जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. चश्मदीदों की माने तो अपराधियों के भागने के दौरान सीएसपी संचालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
.