गोपालगंज: पृथ्वी दिवस पर छात्रों को दिलाई गई 11 सूत्रीय शपथ, कई जगहों पर किया गया पौधारोपण
गोपालगंज के कटेया प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में बुधवार को पृथ्वी दिवस पर छात्रों को 11 सूत्रीय संकल्प दिलाया गया। विद्यालय परिसर में छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
बता दें कि वर्ष 2012 से 9 अगस्त को प्रकृति को बचाने एवं इसे समृद्ध करने हेतू बिहार पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।लेकिन इस बार 9 अगस्त को मुहर्रम की छुट्टी होने के कारण विभाग के निर्देशानुसार 10 अगस्त को पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। जहां छात्रों को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाने,अपने आसपास के तालाब,नदी,पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने सहित 11 सूत्रीय संकल्प दिलाया गया।
वही प्रखंड के कई विद्यालयों में छात्र एवं शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
.