गोपालगंज: जल जीवन हरियाली के अंतर्गत वृक्षारोपण के प्रगति को लेकर आयोजित हुई समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वृक्षारोपण के प्रगति एवं दिशा निर्देश के सम्बंध में समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा उक्त मुद्दों को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गयी।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा 31 अगस्त 2022 तक लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में वृक्षारोपण पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा स्वतंत्रता दिवस को अमृत सरोवरों पर झंडातोलन करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को जिला स्तरीय टीम द्वारा सभी प्रखंडो में वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
उप विकास आयुक्त द्वारा ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीआरडीए), जीविका दीदी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पौधा उठाव के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, रेंज ऑफिसर ग़ोपालगंज एवं भोरे, डीपीएम जीविका, सभी कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक मनरेगा इत्यादि मौजूद रहे।
.