गोपालगंज में बालू की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, बालू लदी 11 गाड़ियों का कटा 30 लाख का चालान
गोपालगंज में बालू तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। गोपालगंज में जिला प्रशासन ने आज परिवहन विभाग और हथुआ एसडीओ के नेतृत्व में अवैध बालू लदे 11 ट्रकों को पकड़ने के बाद चालान कर दिया गया। इन पर 35 लाख का जुर्माना लगाया गया है। ये कार्रवाई मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप नरैनिया ढ़ाला के पास की गयी है।
डीटीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि गोपालगंज में बालू का खनन और भंडारन दोनों नहीं है। लेकिन छपरा और सीवान से बालू की ट्रकें आ रही हैं। यहां से तस्करी कर लाये गये बालू को गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश के देवरिया, कुशीननगर और गोरखपुर तक बालू की तस्करी हो रही है। ऐसे में सूचना मिलने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को किये गये कार्रवाई में डीटीओ के अलावा एमवीआइ, हथुआ एसडीएम प्रदीप कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार समेत मीरगंज और हथुआ थाने की पुलिस टीम शामिल थी।
डीटीओ ने बताया कि अप्रैल से अबतक ओवरलोडेट वाहनों से साढ़े चार करोड़ का जुर्माना वसूला जा चुका है। वहीं आज की कार्रवाई में 35 लाख रुपये 11 वाहनों से जुर्माना वसूला गया है।
वहीं हथुआ एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि अवैध खनन में पकड़े जाने पर ढ़ाई लाख से ज्यादा का जुर्माना किया जाता है। अवैध खनन का लाये गये बालू तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पकड़े जाने पर विभागीय प्रविधान के तहत कार्रवाई की जा रही है।
अब देखना होगा कि गोपालगंज में बालू तस्करी पर विभाग किस हद तक शिकंजा कस पाता है।
.