गोपालगंज: चोरी के वाहन की तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
गोपालगंज के सिधवलिया थाने की पुलिस ने चोरी के वाहन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल पांच गुर्गो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात वाहनों को भी जब्त किया।
बताया जाता है की सिधवलिया थाने की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लरौली गाँव के जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा चोरी के वाहन की तस्करी की जाती हैं। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने टीम बनाकर जितेंद्र सिंह के घर छापेमारी की। जहाँ से चोरी की चार बोलेरो, दो अल्टो कार और एक अपाची बाइक के साथ जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में जितेंद्र सिंह के निशानदेही पर थानाक्षेत्र के दंगसी गाँव से चालक पिंटु कुमार मांझी, सिवान के बबुनिया मोड़ से पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गाँव के सरल प्रसाद, चौकी बाबा मोड़ से जीवीनगर थाना क्षेत्र के श्रीकांत बंगरा निवासी भोला सिंह तथा चट्टी परसागढ़ से सारण जिले के एकमा निवासी बमबम पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस गिरोह का काम चोरी के वाहनों की खरीद बिक्री करना था। इस गिरोह के तार निकटवर्ती जिलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश और नेपाल से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपितों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया।
.