गोपालगंज

गोपालगंज: अनाथ बच्ची को अमेरिकन दम्पत्ति ने लिया गोद, डीएम ने 3 वर्षीय बच्ची को दम्पत्ति को सौपा

गोपालगंज शहर के हजियापुर में संचालित ज़िला विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रही बच्ची को अमेरिका से आई दम्पत्ति द्वारा गोद लिया गया। ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के हाथों तीन वर्षीय आर्या रोज़ को अमेरिकन दम्पत्ति को सौपा गया।

दत्तक ग्रहण संस्थान की सहायक निदेशक सह वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा के द्वारा बताया गया कि अमेरिका के केनसेस शहर के दम्पत्ति टेमरा डैना थीसन एवं ब्रेट एरिक थिसन द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान गोपालगंज की तीन वर्षीय बच्ची आर्या रोज़ को गोद लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त बच्ची तीन वर्ष पूर्व हजियापुर स्थित दत्तक ग्रहण संस्थान के ही झूले में लावारिश हालात में मिली थी, जिसे चाइल्ड वेलफेयर कमिटी द्वारा बच्चा फ्री फ़ॉर एडॉप्शन घोषित कर दिया गया था। उक्त अमेरिकन दम्पत्ति ने विगत तीन वर्ष पूर्व लाइफ लाइन चिल्ड्रेन सर्विसेस AFAA को बच्ची गोद लेने के लिए आवेदन दिया था। तदोपरान्त कारा पोर्टल पर आवेदन के उपरांत आज बच्ची गोद लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी हुई एवं उक्त बच्ची को उक्त दम्पत्ति द्वारा गोद ले लिया गया।

बच्ची गोद लेने के उपरांत अमेरिकन दम्पत्ति काफी खुश दिखे। अमेरिकन दम्पत्ति ने बताया कि भारत की संस्कृति ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। साथ ही उक्त दम्पत्ति के चार पुत्र है लेकिन पुत्री नही है। यही कारण है कि उन्होंने भारतीय बच्ची को गोद लिया है।

लाइफ लाइन चिल्ड्रन सर्विसिस की प्रतिनिधि डोली डेविड ने बताया की उक्त अमेरिकन दम्पत्ति आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न है। वे बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए उसकी परवरिश करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि गोद लेने की पूरी प्रक्रिया कानूनी तौर पर सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी के तहत की जाती है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!