गोपालगंज के थावे थाना परिसर में लगा जनता दरबार, ज़मीनी विवाद को लेकर काफी संख्या में पहुचे लोग
गोपालगंज के थावे थाना परिसर में शनिवार के दिन प्रभारी सीओ सह आरओ धीरज पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार मे जमीन संबंधित विवाद को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे। जिसमें कई विवादों का निपटारा कर दिया गया।
प्रभारी सीओ सह आरओ ने बताया कि जनता दरबार मे पांच जमीन संबंधित मामले आए। जिसमे चार मामले को निपटारा कर दिया गया।उन्होंने बताया कि शेष मामले का निपटारा के लिए आगे तिथि निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि जमीन संबंधित कागजात दोनों पक्षो से मांग किया गया है। अगली तिथि को जमीन संबंधित कागजात लाने को कहा गया। जनता दरबार मे सीओ और थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जमीन संबंधित विवाद में आपलोग झगड़ा नही करे। सभी लोग जमीन संबंधित दस्तावेज लाए। आपसी सहमति से ही इसका निदान किया जा सकता है।
मौके पर प्रशिक्षु एसआई राजलक्ष्मी , कर्मचारी सफीक आलम और प्रेमचंद यादव सहित जमीनी विवाद से संबंधित पक्ष और विपक्ष के लोग शामिल थे।