गोपालगंज: थावे जंक्शन में आरक्षित टिकट काउंटर अनिश्चित काल के लिए बंद, लोगों में भारी आक्रोश
गोपालगंज: रेलवे स्टेशन थावे जंक्शन में आरक्षित टिकट काउंटर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दे की थावे रेलवे जंक्शन सभी सुविधाओं से युक्त है. जिस कारण जिले के सभी जगहों से लोग रेल यात्रा के लिए अपना टिकट आरक्षित कराने के लिए यहा आते हैं. आज भी लोग रेल यात्रा के लिए अपना आरक्षित टिकट लेने के लिए थावे जंक्शन पर आकर आरक्षित टिकट काउंटर पर घंटों लाइन में खड़े रहे और आरक्षित टिकट काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे. लेकिन आरक्षण टिकट काउंटर नहीं खुला. जिससे लोगों को आरक्षित टिकट नहीं मिल पाया. आरक्षित टिकट नहीं मिल पाने से लोगों में भारी आक्रोश देखा गया.
थावे रेल प्रशासन के तरफ से थावे स्टेशन मास्टर के द्वारा टिकट काउंटर खिड़की के समीप एक नोटिस चिपकाया गया है. जिसमे लिखा गया है कि कर्मचारियों के अभाव के कारण दिनांक 02 .07. 2022 से अगले आदेश तक टिकट आरक्षण कार्य नहीं होगा. संवाददाता द्वारा थावे रेल प्रशासन से संपर्क करने पर यह बताया गया कि क्रमचारी के अभाव के कारण आरक्षण काउंटर बंद किया गया है.